ओडिशा में बैडमिंटन अकादमी की स्थापना हेतु समझौता

Odisha inks MoU with Gopichand for world class badminton academy

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा सरकार और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन के मध्य समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  यह समझौता-ज्ञापन 5 जून, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ।
(b) समझौता-ज्ञापन खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा सरकार और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन के मध्य हुआ।
(c)  समझौता-ज्ञापन के तहत राज्य में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की जाएगी।
(d) प्रस्तावित बैडमिंटन अकादमी हेतु ओडिशा सरकार पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2018 को ओडिशा सरकार और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन के मध्य राज्य में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता-ज्ञापन खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा सरकार और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन के मध्य हुआ।
  • प्रस्तावित बैडमिंटन अकादमी हेतु ओडिशा सरकार पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • पुलेला गोपीचंद फाउंडेशन खिलाड़ियों हेतु फिजियोथेरेपी और कोचिंग जैसी सेवाओं हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
  • इस अवसर पर पुलेला गोपीचंद ने ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर एक वृत्तचित्र का उद्घाटन किया।
  • इसी अवसर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा कॉफी टेबल बुक जारी की गई।

संबंधित लिंक…
https://www.sportskeeda.com/football/odisha-signs-mou-with-pgbf-for-establishment-of-badminton
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/jammu-para-shuttler-not-allowed-to-train-at-stadium/articleshow/64475837.cms