ओडिशा : स्टार्टअप्स के उन्नयन हेतु MSME एवं HDFC बैंक में समझौता

Pact with HDFC to open new avenues for startups in Odisha

प्रश्न-ओडिशा सरकार द्वारा किस शहर में एक विश्वस्तरीय स्टार्टअप हब की स्थापना की जाएगी?
(a) भुवनेश्वर
(b) कटक
(c) पुरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2020 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में एक विश्वस्तरीय स्टार्टअप हब की स्थापना किए जाने की घोषणा की। 
  • साथ ही स्टार्टअप हेतु चालू वर्ष में एक फंड-ऑफ-फंड्स लांच किए जाने की योजना है, जो उद्देश्य पूर्ति हेतु उपयुक्त इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा।
  • समझौता पृष्ठभूमि
  • राज्य सरकार का लक्ष्य ओडिशा को देश के शीर्ष तीन स्टार्टअप हब में शामिल कराना है।
  • राज्य में टेक्निकल और प्रोफेशनल संस्थाओं का एक व्यापक नेटवर्क मौजूद है, जो स्टार्टअप हेतु एक अनुकूल टैलेंट पूल उपलब्ध कराता है।
  • राज्य में 570 स्टार्टअप्स पंजीकृत हैं जिनमें एक तिहाई महिला उद्यमी शामिल हैं।
  • उपरोक्त तथ्यों के दृष्टव्य MSME ने  HDFC बैंक के साथ समझौता-ज्ञापन हस्तारित किया है।
  • यह कोलॉबरेशन ‘स्टार्टअप ओडिशा’ द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप के पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते हुए स्मार्ट बैकिंग समाधानों को भी बढ़ावा देगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/naveen-patnaik-announces-startup-hub-in-odisha/articleshow/74115389.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/naveen-patnaik-announces-startup-hub-in-odisha/articleshow/74115389.cms

https://www.siliconindia.com/news/business/Odisha-Govt-signs-MoU-with-HDFC-Bank-to-boost-startups-nid-212290-cid-3.html