कतर राज्य के अमीर (Emir) की भारत यात्रा

प्रश्न- हाल ही में 24-25 मार्च, 2015 के दौरान कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी भारत की यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए?
(a) पांच
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी 24-25 मार्च, 2015 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि कतर के अमीर की यह पहली भारत यात्रा है।
  • इनसे पूर्व कतर के तत्कालीन अमीर शेख हमाद बिन खलीफा अल थानी वर्ष 1999, 2005 एवं 2012 में भारत की यात्रा संपन्न कर चुके हैं।
  • ज्ञातव्य हो कि नवंबर, 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कतर का दौरा किया था।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और कतर के बीच संबंध मधुर एवं मैत्रीपूर्ण हैं जो परस्पर लाभप्रद वाणिज्यिक आदान-प्रदान एवं व्यापक संपर्कों पर आधारित है।
  • ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2013-14 के दौरान लगभग 16.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ खाड़ी क्षेत्र में कतर भारत का महत्वपूर्ण व्यापार साझेदार रहा।
  • गौरतलब है कि कतर भारत में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (Liquefied Natural Gas: LNG) का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है तथा वर्ष 2013-14 में हमारे कुल आयात में इसका हिस्सा 87 प्रतिशत था।
  • उल्लेखनीय है कि कतर में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है तथा यहां लगभग 6,00,000 से अधिक भारतीय नागरिक हैं।
  • कतर राज्य के अमीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 26 मार्च, 2015 को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक संपन्न की।
  • इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के मध्य निम्नलिखित 6 करारों/एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए-
    1. सजायाफ्ता व्यक्तियों के हस्तांतरण पर दोनों देशों के मध्य समझौता।
  • उल्लेखनीय है कि इस समझौते के तहत, कतर में दोषी करार भारतीय कैदी अपनी शेष सजा को व्यतीत करने के लिए भारत लाए जा सकते हैं। ठीक इसी तरह भारत में दोषी करार कतर नागरिक अपनी शेष सजा को व्यतीत करने के लिए अपने देश जा सकते हैं।
    2. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए दोनों देशों के मध्य समझौता।
  • उल्लेखनीय है कि यह समझौता कतर में भारतीय आईटी उद्योग व्यापार को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
    3. पर्यावरण और महासागर विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहयोग के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार और कतर के मौसम विज्ञान विभाग के बीच समझौता।
  • उल्लेखनीय है कि यह समझौता दोनों देशों के पर्यावरण और समुद्रीय क्षमता में सुधार के लिए लाभप्रद होगा।
    4. विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा कतर राजनयिक संस्थान, विदेश मामलों के मंत्रालय, कतर राज्य के बीच आपसी सहयोग पर समझौता।
    5. भारत के प्रसार भारती तथा कतर मीडिया सहकारिता के बीच रेडियो तथा टीवी कार्यक्रमों और सामग्री के नियमित आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए समझौता।
    6. कतर न्यूज एजेंसी और भारत की यूनाइटेड न्यूज एजेंसी के बीच आपसी सहयोग एवं न्यूज के आदान-प्रदान के लिए समझौता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?25008/List+of+Agreements+MoUs+exchanged+by+External+Affairs+Minister+and+her+Qatari+counterpart+Dr+Khalid+Bin+Mohammed+Al+Attiyah+during+the+visit+of+Emir+of+Qatar+to+India
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/24995/State+Visit+of+Emir+of+the+State+of+Qatar+to+India+2425+March+2015