कर्नल सिंह

Karnail Singh

प्रश्न-हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करनैल सिंह को किस संस्था का निदेशक नियुक्त किया?
(a) प्रवर्तन निदेशालय
(b) आईबी
(c) रॉ
(d) डीआरडीओ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करनैल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की।
  • वर्तमान में वह प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक भी हैं जिन्हें 2 वर्ष के स्थायी कार्यकाल के लिए पुनः इस पद पर नियुक्त किया गया।
  • जनवरी, 2017 में उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश के फलस्वरूप उनकी नियुक्ति हुई जिसके अनुसार केंद्रीय सर्तकता आयोग अधिनियम की धारा 25 (d) के तहत प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का कार्यकाल 2 वर्ष से कम नहीं होगा।
  • उनका कार्यकाल 27 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी होगा।
  • वह वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व सरकार ने अगस्त, 2015 में पूर्व ईडी निदेशक राजन एस. कटोच का कार्यकाल कम कर इसका अतिरिक्त प्रभार कर्नल सिंह, विशेष निदेशक (केंद्रीय क्षेत्र) को सौंपा था।
  • ज्ञातव्य है कि प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई, 1956 को हुई थी।
  • यह राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है, जिसका कार्यक्षेत्र दो विशेष राजकोषीय विधियों अर्थात विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) और धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों को प्रवर्तित करना है।

संबंधित लिंक
http://news.ajitsamachar.com/news/19799.cms
http://www.enforcementdirectorate.gov.in/hindi/about_ed.html?p1=117191486630823045
http://www.khaskhabar.com/picture-news/news-karnail-singh-appointed-as-head-of-enforcement-directorate-1-112068-KKN.html