कर्नाटक किसान कर्जमाफी

प्रश्न-कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 5 जुलाई, 2018 को पेश राज्य के पहले बजट 2018-19 में किसान कर्ज माफी की घोषणा की। किसान कर्ज माफी की अधिकतम धनराशि है-
(a) 1 लाख
(b) 1.5 लाख
(c) 50 हजार
(d) 2 लाख
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी सरकार के पहले बजट 2018-19 को पेश किया।
  • चुनावी घोषणा-पत्र में किये गये वादे के मुताबिक जिन लघु व सीमांत कृषकों ने 31 दिसंबर, 2017 के पूर्व कर्ज लिया था, उनके दो लाख तक के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा।
  • कर्जमाफी से उन सीमांत कृषकों को अत्यधिक लाभ मिलेगा जो पिछले 5 वर्ष से सूखे की मार झेल रहे थे।
  • बजट में की गयी इस घोषणा से उन किसानों को भी लाभ मिलेगा जिन्होंने तय सीमा के अंदर कर्ज चुका दिया है, उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर चुकाई गई राशि या 25,000 से जो भी कम हो, सरकार प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक…
http://www.finance.kar.nic.in/bud2018july/BudSp2018-19July-E.pdf