कावासाकी रोग

प्रश्न – मई‚ 2024 में कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कावासाकी रोग से पीड़ित दो बच्चियों का सफल इलाज किया गया। कावासाकी रोग के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) कावासाकी रोग एक दुर्लभ हृदय रोग है।
(b) बच्चों में इस रोग के कारण शरीर में रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिकाओं की दीवारों में सूजन आ जाती है।
(c) प्रारंभ में इसे म्यूकोक्यूटेनियस लिम्फ नोड सिंड्रोम के नाम से जाना जाता था।
(d) इस रोग से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कम प्रभावित होते हैं।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • बच्चों में कावासाकी रोग के कारण शरीर में रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिकाओं की दीवारों में सूजन आ जाती है।
  • इस रोग से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सर्वाधिक प्रभावित होते हैं।
  • प्रारंभ में इसे म्यूकोक्यूटेनियस लिम्फ नोड सिंड्रोम के नाम से जाना जाता था; क्योंकि इससे मुंह‚ नाक‚ आंख और गले के भीतर ग्रंथियों (लिम्फ नोड्‌स) और श्लेष्मा झिल्लियों में सूजन आ जाती थी।
  • इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के लक्षणों में तेज बुखार‚ हाथों और पैरों में सूजन‚ त्वचा का छिलना और आंखों एवं मुंह का लाल हो जाना आदि हैं
  • इस बीमारी से पीड़ित बच्चों में कोरोनरी एन्यूरीजम बनने का खतरा अधिक होता है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/coimbatore/two-babies-with-kawasaki-disease-successfully-treated-at-cmch/articleshow/110045398.cms