केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में समझौता

प्रश्न-वर्ष 2018-19 में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु कितनी राशि प्रस्तावित है?
(a) 10 करोड़ रुपए
(b) 12 करोड़ रुपए
(c) 15 करोड़ रुपए
(d) 17 करोड़ रुपए
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2018 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत कृषि विज्ञान केंद्रों पर नियमित रूप से कौशल विकास प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि एवं संबंधित विषयों पर आधारित होगा।
  • वर्ष 2017-18 में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 2 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी। जबकि वर्ष 2018-19 में इस राशि को बढ़ाकर 17 करोड़ रुपए किए जाने का प्रस्ताव है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177730