केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए पुनर्वास पैकेज को मंजूरी दी

प्रश्न- केंद्र सरकार ने 31 जनवरी, 2015 को जम्मू कश्मीर के लिए कितने रुपये के पुनर्वास पैकेज को मंजूरी दी है-
(a) 2,000 करोड़ रु.
(b) 4,500 करोड़ रु.
(c) 1,102 करोड़ रु.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2015 को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सितंबर 2014 में जम्मू व कश्मीर में आई बाढ़ के पीड़ितों के पुनर्वास और सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए 1102.56 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है।
  • राजनाथ सिंह ने यह निर्णय 30 जनवरी, 2015 को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मिलने के बाद लिया।
  • राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (National Disaster Response Fund) के तहत 1102.56 करोड़ रुपये बाढ़ की वजह से तबाह सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं की तत्काल बहाली के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए व्यय को पूरा करने के लिए स्वीकृत किया गया।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत पीने के पानी की व्यवस्था बहाली के लिए 20 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 144.85 करोड़ रुपये खाद्य सब्सिडी के लिए, 35.67 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों की बहाली के लिए, 25.41 करोड़ रुपये पेट्रोलियम उत्पादों के लिए, 2.52 करोड़ रुपये दुग्ध उत्पादनों के लिए तथा 1.54 करोड़ रुपये दवाओं के लिए पहले ही खर्च किए जा चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115090
http://www.hindustantimes.com/india-news/j-k-government-announces-rs-1102-crore-flood-package/article1-1312301.aspx