केएबीआईएल और सीएसआईआर-आईएमएमटी के मध्य समझौता

प्रश्न – 10 अप्रैल‚ 2024 को महत्वपूर्ण खनिजों के लिए तकनीकी और ज्ञान सहयोग हेतु खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) और सीएसआईआर-आईएमएमटी के मध्य समझौता-ज्ञापन कहां हस्ताक्षरित हुआ?
(a) नई दिल्ली में (b) बंगलुरू में
(c) भुवनेश्वर में (d) मुंबई में
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) खान मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के तीन उपक्रमों नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को)‚ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) की 40:30:30 के अनुपात में एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।
  • इसका गठन राष्ट्र की महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों और खनिज सुरक्षा की आपूर्ति पक्ष आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।
  • केएबीआईएल को कंपनी अधिनियम‚ 2013 के तहत 8 अगस्त‚ 2019 को शामिल किया गया था।
  • इस संयुक्त उद्यम में तीनों प्रमोटरों द्वारा किया गया इक्विटी निवेश 100 करोड़ रुपये है।
  • वर्तमान में केएबीआईएल लिथियम और कोबाल्ट जैसे बैटरी खनिजों की पहचान और सोर्सिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2017658