केमैन आइसलैंड ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATE) ने केमैन आइसलैंड सहित कई देशों को अपनी ग्रे लिस्ट की सूची
से बाहर किया है।
(ii) केमैन आइसलैंड को वर्ष 2021 में फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स द्वारा ग्रे लिस्ट में डाला गया था।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • 27 अक्टूबर‚ 2023 को फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) द्वारा केमैन आइसलैंड (Cayman Island) को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ की सूची से बाहर कर दिया गया है।
  • ध्यातव्य है कि एफएटीएफ ने पनामा‚ जॉर्डन और अल्बानिया सहित कई देशों को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ की सूची से बाहर किया है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ध्यातव्य है कि एफएटीएफ द्वारा कई देशों को ग्रे लिस्ट से बाहर किया गया‚ परंतु बुल्गारिया को ग्रे लिस्ट की सूची में डाल दिया गया है।
  • ध्यातव्य है कि अक्टूबर‚ 2022 में लगभग 4 वर्षों तक FATF के ग्रे लिस्ट में रहने के बाद पाकिस्तान को ग्रे सूची से बाहर किया गया था।

लेखक- विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://hindi.business-standard.com/markets/cayman-islands-was-removed-from-fatfs-grey-list-in-2021-due-to-these-reasons

https://www.fatf-gafi.org/en/the-fatf/fatf-presidency/Raja-Kumar.html

https://www.citco.com/insights/cayman-islands-removed-from-fatf-grey-list-what-does-this-mean