कैलाश मानसरोवर भवन

Ghaziabad: Yogi Adityanath lays foundation for 'Kailash Mansarovar Bhawan'

प्रश्न-किस स्थल पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण किया जाएगा?
(a) नोएडा
(b) गाजियाबाद
(c) ग्रेटर नोएडा
(d) सहारनपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद की इंदिरापुरम योजनांतर्गत जी.डी.ए. की भूमि पर कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखी।
  • इस भवन की भूमि सहित अनुमानित निर्माण लागत राशि 92.8 करोड़ रुपये है।
  • इसके निर्माण से कैलाश मानसरोवर यात्रियों, अमरनाथ यात्रियों तथा कांवड़ यात्रियों को रहने, ठहरने और प्रशिक्षण आदि की सुविधा सुलभ होगी।
  • इस भवन में लगभग 280 व्यक्तियों के रहने, ठहरने की सुविधा होगी।
  • चालू वित्तीय वर्ष में इस भवन के निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=576
http://timesofindia.indiatimes.com/city/ghaziabad/kailash-mansarovar-house-to-come-up-in-indirapuram/articleshow/60316099.cms