कॉर्बेवैक्स (Corbevax)

प्रश्न-हाल ही में एक सरकारी पैनल ने छोटी उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन हेतु कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश की‚ यह वैक्सीन निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा बनाई गई है?
(a) भारत बायोटेक
(b) बायोलॉजिकल ई
(c) जायडस कैडिला
(d) फाइजर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • अन्य तथ्य :
  • औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा एपू्रव होने पर ये वैक्सीनें बच्चों (5 – 12) को लगाई जाएंगी
  • DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने फिलहाल कोवैक्सिन (भारत बायोटेक) एवं कॉर्बेवैक्स (बायोलॉजिकल -E) टीकों के आपातकालीन उपयोग हेतु सिफारिश की है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/explained/corbevax-covid-vaccine-dgci-approval-5-year-old-children-explained-7888698/