कोलंबिया

Colombia and Farc rebels sign historic ceasefire deal to end 50-year conflict

प्रश्न-अभी हाल ही में किस देश की सरकार ने अपने यहां के विद्रोही संगठन रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज (FARC) के साथ 50 वर्षों से चले आ रहे गृह युद्ध की समाप्ति के लिए ऐतिहासिक संघर्ष विराम और निरस्त्रीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(a) कोलंबिया
(b) श्रीलंका
(c) अर्जेन्टीना
(d) ब्राजील
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2016 को कोलंबिया सरकार और कोलंबिया के विद्रोही संगठन रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज (FARC) ने 50 वर्षों से चले आ रहे गृहयुद्ध की समाप्ति के लिए ऐतिहासिक संघर्ष विराम और निरस्त्रीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
  • राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस और रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज के नेता टिमोलियोन जिमेंज ने क्यूबा में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के तहत रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज (FARC) को 6 महीने के भीतर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी के लिए अपने हथियारों को सौंपना होगा।
  • विद्रोहियों को समझौते के 180 दिनों के भीतर हथियार डालना होगा।
  • लैटिन अमेरिकी देशों में चला सबसे लंबा गृहयुद्ध है।
  • 7,000 विद्रोहियों के लिए शिविरों का सृजन किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.economist.com/news/americas/21701178-government-declares-end-its-war-against-farc-peace-last-colombia
https://www.theguardian.com/world/2016/jun/23/colombia-farc-rebel-ceasefire-agreement-havana
http://colombiapeace.org/
http://edition.cnn.com/2016/06/23/americas/colombia-farc-ceasefire/