कोविड-19 से संबंधित अधिकार प्राप्त समूह

Empowered Group chaired by CEO NITI Aayog, constituted by Government of India

प्रश्न- 29 मार्च 2020 को केंद्र सरकार ने कोविड-19 से संबंधित जवाबी गतिविधियों के लिए निजी क्षेत्र, एनजीओ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त समूह का गठन किया?
(a) राजीव कुमार
(b) डॉ. विजय राघवन
(c) अमिताभ कांत
(d) राजीव गौबा
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च 2020 को केंद्र सरकार ने कोविड-19 से संबंधित जवाबी गतिविधियों के लिए निजी क्षेत्र, एनजीओ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक अधिकार प्राप्त समूह (संख्या 6 ) का गठन किया।
  • यह समूह हितधारकों के तीन समूहों-
  • (i) संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां, विश्व बैंक, एशियाई बैंक
  • (ii) नागरिक समिति संगठन और विकास भागीदार
  • (iii) उद्योग संघ – सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, नैस्कॉम के माध्यम से समस्याओं की पहचान, प्रभावी उपाय और योजनाओं के निर्माण संबंधी मुद्दों का समाधान प्रस्तुत करेगा।
  • नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत अधिकार प्राप्त समूह की अध्यक्षता करेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611246