खेल-आधारित शिक्षण-अध्यापन सामग्री ’जादुई पिटारा’

प्रश्न – ’जादुई पिटारा’ के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह एक खेल-आधारित शिक्षण-अध्यापन सामग्री है।
(b) 20 फरवरी‚ 2023 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका शुभारंभ किया।
(c) इसे 3 से 8 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए शुरू किया गया है।
(d) यह खेल-आधारित शिक्षण-अध्यापन सामग्री 8 भाषाओं में उपलब्ध है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • यह सामग्री पांच प्रमुख विकासात्मक गतिविधियों यथा-साक्षरता विकास‚ सकारात्मक सीखने की आदतें‚ सांस्कृतिक विकास‚ संज्ञानात्मक विकास‚ सामाजिक-भावनात्मक विकास और नैतिक विकास पर केंद्रित है।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति‚ 2020 में 5+3+3+4 पाठ्‌यक्रम शैक्षणिक संरचना परिकल्पित है।
  • शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रत्येक चरण के लिए राष्ट्रीय पाठ्‌यक्रम की रूपरेखा विकसित करने हेतु प्रो.के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है।

लेखक − विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1900797