गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना

प्रश्न-गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना संबंधित है-
(a) केरल से
(b) तेलंगाना से
(c) आंध्र प्रदेश से
(d) तमिलनाडु से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने जोगुलाम्बा गडवाल जिले के पेंचिकला गांव में गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना हेतु आधारशिला रखी।
  • इस परियोजना से गडवाल के चार मंडलों (राज्य के सूदूरवर्ती हिस्सों में से एक) में 33,000 एकड़ कृषि भूमि सिचिंत होगी।
  • इस परियोजना की निर्माण लागत राशि लगभग 554 करोड़ रुपये (553.98) होगी।
  • परियोजनांर्गत 41 टैकों में लगभग 2.8 टीएमसी पानी की आपूर्ति की जाएगी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/news/telangana-cm-lays-stone-for-554-crore-gattu-project/article24294210.ece
https://www.business-standard.com/article/news-ani/telangana-gattu-irrigation-project-to-cover-33-000-acres-118063000096_1.html