गुजरात सरकार ने नई औद्योगिक नीति-2015 की घोषणा की

प्रश्न- 1 जनवरी, 2015 को किस राज्य की सरकार ने नई औद्योगिक नीति की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2015 को गुजरात सरकार ने नई औद्योगिक नीति-2015 (Gujarat Industrial Policy-2015) की घोषणा की।
  • औद्योगिक नीति-2015 की घोषणा गुजरात की मुख्य मंत्री आनंदीबेन पटेल ने 11 जनवरी, 2015 से प्रारंभ हो रहे ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ (Vibrant Gujarat Summit 2015) के आलोक में की जिसका उद्देश्य गुजरात को वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनाना है।
  • इस नीति का निर्माण गुजरात को एक अभिनव औद्योगिक प्रगति के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में दृढ़ता प्रदान करने के लिए किया गया है।
  • इस नीति के निम्नलिखित मिशन हैं-

(i) कुशल एवं अकुशल कार्यबल के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना।
(ii) विनिर्माण क्षेत्र में गुजरात को वैश्विक केन्द्र बनाना।
(iii) ऐसे वातावरण का निर्माण करना जहां किसी भी व्यवसाय को बिना परेशानी के प्रारंभ किया जा सके।
(iv) सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों को सक्रिय समर्थन प्रदान करना।
(v)  युवाओं में नव प्रवर्तन की भावना को बढ़ाना और विशेष क्षेत्र में कौशल और आवश्यक पूंजी उपलब्ध कराकर उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना।

  • इस नीति में ‘वृद्धि-प्राप्ति हेतु रणनीति’ इस प्रकार हैं-

(i) नये अनुसंधान गतिविधियों के प्रोत्साहन के माध्यम से क्षेत्र विशेष में तत्परता एवं नियोजन का गठन।
(ii) ढांचागत सुविधाओं के विकास को त्वरित करना।
(iii) श्रम कानूनों का निष्पादन और सरलीकरण करना।
(iv) औद्योगिक रूप से कम विकसित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना।
(v) विशेष औद्योगिक क्षेत्रों को सशक्त करने के लिए कौशल निर्माण करना।
(vi) युवा उद्यमी को उद्यम प्रारम्भ करने के लिए प्रोत्साहन।
(vii) अभिनव उत्पाद के विकास के लिए विश्वविद्यालयों को प्रोत्साहित करना।
(viii) कुशल श्रम शक्ति (Men-Power) का निर्माण करने के लिए उद्योगों और विश्वविद्यालयों के बीच संबंध स्थापित करना।
(viii) अनुसंधान, विकास एवं प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए सहायता।
(x) व्यापार सुविधा और ई-गवर्नेंस के लिए प्रोत्साहन।
(xi) श्रम केंद्रित उद्योगों को प्रोत्साहित करना।
(xii) सेवा क्षेत्र में उद्यमी के लिए सहायता करना।
(xiii) महिलाओं को अच्छी तरह से प्रोत्साहित करना।

  • ध्यातव्य है कि गुजरात का देश के सकल घरेलू उत्पाद में 7.5 प्रतिशत से अधिक तथा भारत की अचल संपत्ति में 18 प्रतिशत का योगदान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ic.gujarat.gov.in/wp-content/uploads/2015/01/INDUSTRIAL_POLICY_2015.pdf
http://ic.gujarat.gov.in/?page_id=139