गूगल और एचटीसी कॉर्पोरेशन में समझौता

Google Is Buying HTC’s Smartphone Expertise for $1.1 Billion

प्रश्न-एचटीसी कॉर्पोरेशन किस देश की कंपनी है?
(a) जापान
(b) ताइवान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को गूगल और ताइवान की कंपनी एचटीसी कॉर्पोरेशन ने एक निश्चित समझौता की घोषणा की।
  • इस समझौते के तहत गूगल कुछ एचटीसी कर्मचारियों की टीम (जिनमें से कई पहले से ही पिक्सेल स्मार्ट फोन विकसित करने हेतु गूगल के साथ काम कर रहें हैं) का अधिग्रहण करेगा।
  • यह सौदा 1.1 बिलियन डॉलर नकद राशि में होगा।
  • इसके अतिरिक्त गूगल को एचटीसी बौद्धिक संपदा के लिए एक गैर-कार्यकारी (Non-exclusive) लाइसेंस भी मिलेगा।
  • प्रीमियम स्मार्ट फोन के विकास हेतु एचटीसी और गूगल के बीच एक दशक लंबे रणनीतिक संबंध के लिए यह समझौता एक वसीयतनामा है।
  • उल्लेखनीय है कि इस समझौते के तहत गूगल, एचटीसी के इंजीनियर्स और उन कर्मचारियों की मदद लेगा जिन्होंने विगत वर्ष पिक्सल फोन बनाने में सहयोग किया था।
  • इस सौदे के माध्यम से गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के उत्पादन और बिक्री को बढ़ाना चाहता है।
  • यह लेन-देन विनियामक अनुमोदनों और प्रथागत समापन शर्तों के अधीन है।

संबंधित लिंक
https://www.nytimes.com/2017/09/20/technology/google-htc-smartphones.html?mcubz=0
http://money.cnn.com/2017/09/21/technology/htc-google-smartphone-deal/index.html