ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020

JOINT STATEMENT FROM THE INTERNATIONAL OLYMPIC COMMITTEE AND THE TOKYO 2020 ORGANISING COMMITTEE

24 मार्च 2020 को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2020 को 1 वर्ष तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई। यह ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कहां आयोजित किया जाना है?
(a) मास्को
(b) टोक्यो
(c) बीजिंग
(d) लॉस एंजिल्स
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो ओलंपिक आयोजक समिति ने टोक्यो, जापान में आयोजित होने वाली ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालम्पिक्स को 1 वर्ष तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
  • कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
  • इन खेलों को अब वर्ष 2021 में कराने का निर्णय हुआ है।
  • ओलंपिक इतिहास में पहली बार है जब ओलंपिक खेल को किसी वायरस के कारण स्थगित किया गया है।
  • इससे पूर्व ओलंपिक खेल वर्ष 1916 , 1940 और 1944 में युद्ध के कारण स्थगित किए गए थे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.olympic.org/news/joint-statement-from-the-international-olympic-committee-and-the-tokyo-2020-organising-committee