चीन द्वारा तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए तीन सदस्यीय दल लॉन्च

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 25 अप्रैल‚ 2024 को चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन (तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन) पर तीन सदस्यीय दल लॉन्च किया है।
(ii) चीन द्वारा तीन सदस्यीय दल को लॉन्ग मार्च 2-F रॉकेट द्वारा शेनझोउ-18 अंतरिक्ष यान में जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया।
(iii) चीन का उद्देश्य वर्ष 2030 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजना है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) एवं (iii)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (i) एवं (iii)
(d) (ii) एवं (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य

  • ध्यातव्य है कि अक्टूबर‚ 2023 में चीन द्वारा लॉन्च अंतरिक्षयान का तीन सदस्यीय दल शेनझोउ-17 टीम को (जो चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन का संचालन कर रही है) वर्तमान 3 सदस्यीय दल शेनझोउ-18 राहत प्रदान करेगी।
  • ध्यातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर किए जाने के बाद चीन ने अपना स्वयं का अंतरिक्ष स्टेशन (तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन) बनाया है।
  • चीन वर्ष 2030 तक मंगल ग्रह से नमूने वापस लाने के लिए एक मिशन तथा अगले 4 वर्षों में तीन चंद्र जांच मिशन की योजना बना रहा है।
  • वर्ष 2023 में चीन ने अपना पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन चलाया‚ जो पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका के बाद अपने संसाधनों का उपयोग कर किसी व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेजने वाला तीसरा देश बन गया है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/china-launches-3-member-crew-to-its-space-station-as-it-seeks-to-put-astronauts-on-the-moon-by-2030/article68106853.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/world/china/china-launches-three-member-shenzhou-18-crew-to-its-space-station/articleshow/109598265.cms

https://www.business-standard.com/world-news/china-launches-3-member-shenzhou-18-crew-to-its-tiangong-space-station-124042600360_1.html