चीन द्वारा पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन

China displays its first unmanned attack helicopter

प्रश्न-हाल ही में चीन ने चौथे चाइना हेलीकॉप्टर एक्सपो के दौरान विदेशी खरीददारों के लिए अपने पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर को प्रदर्शित किया। इस हेलीकॉप्टर का नाम क्या है?
(a) एटी 400 एफ
(b) एक्यू 500 डब्ल्यू
(c) एवी 500 डब्ल्यू
(d) एएन 500 डब्ल्यू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-17 सितंबर, 2017 तक चीन के तियानजिन शहर में आयोजित चौथे चाइना हेलीकॉप्टर एक्सपो के दौरान चीन ने विदेशी खरीददारों के लिए अपने पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर एवी 500 डब्ल्यू (AV500W) को प्रदर्शित किया।
  • सरकारी विमान निर्माता एविएशन इंडस्ट्री कॉर्प्स ऑफ चाइना द्वारा यह टोही सह लड़ाकू हेलीकॉप्टर इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया।
  • यह हेलीकॉप्टर जियांगशी प्रांत के जिंगदेजेन में एविएशन इंडस्ट्री कॉर्प ऑफ चाइना (AVIC) के हेलीकॉप्टर अनुसंधान संस्थान और विकास संस्थान में विकसित और निर्मित किया गया है।
  • इसकी लंबाई 7.2 मीटर है तथा यह 450 किग्रा. के अधिकतम वजन के साथ उड़ान भर सकता है।
  • इसकी अधिकतम गति 170 किमी./घंटा है और यह 4,000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
  • इस हेलीकॉप्टर की क्षमता 120 किग्रा. वजनी हथियार और उपकरण ढोने की है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/china-displays-its-first-unmanned-attack-helicopter/article19689895.ece
https://www.rotor.org/Publications/ROTORDAILY/tabid/843/articleType/ArticleView/articleId/14897/China-shows-off-new-helicopters-at-China-Helicopter-Expo.aspx