जनजातीय खाद्य उत्सव 2015

प्रश्न-हाल ही ‘जनजातीय खाद्य उत्सव 2015’ का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) गोवाहाटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2015 को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव ने नई दिल्ली में अपनी तरह के पहले ‘खाद्य उत्सव 2015’ का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य जनजातीय लोगों को आय का अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध कराने के मद्देनजर दिल्ली के खाद्य प्रेमियों के बीच विभिन्न प्रकार के जनजातीय खाद्य पदार्थों को पेश करना और इनके बारे में जागरूकता पैदा करना है।
  • 16-19 जनवरी, 2015 तक चलने वाले इस खाद्य उत्सव का आयोजन भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से ट्राइफेड(TRIFED) द्वारा किया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि ट्राइफेड (Tribal Co-Operative Marketing Development Federation of India Limited) आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक संगठन है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.tribal.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/Tribal%20Food%20Festival.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114715