जर्मन कंपनी द्वारा मोमबत्ती वाले मोम की ऊर्जा से रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मई‚ 2024 में जर्मन कंपनी हाईइंपल्स ने पहली बार मोमबत्ती वाले मोम ऊर्जा से रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने का सफल परीक्षण किया है।
(ii) इस रॉकेट को SR75 नाम दिया गया है‚ जिसे दक्षिणी आस्ट्रेलिया में कूनीब्बा के लांच साइट से प्रक्षेपित किया गया।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

अन्य संबंधित तथ्य –

  • SR75 रॉकेट लगभग 250 किलो तक का वजन‚ पृथ्वी से 250 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि हाइड्रोजन की जगह पैराफीन का उपयोग करने से उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने का खर्च लगभग आधा हो जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि आमतौर पर रॉकेट में लिक्विड हाइड्रोजन और लिक्विड ऑक्सीजन का उपयोग किया जाता है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/world/europe/german-co-tests-rocket-powered-by-candle-wax/articleshow/109829555.cms

https://www.reuters.com/science/german-company-launches-candle-wax-powered-rocket-test-flight-into-space-2024-05-03/