जल प्रौद्योगिकी कंपनी वीए टेक वबाग (VA Tech Wabag) का एशियाई विकास बैंक के मध्य समझौता

प्रश्न – जल प्रौद्योगिकी कंपनी वीए टेक वबाग (VA Tech Wabag) ने 200 करोड़ रु. जुटाने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया गया है?
(a) ब्रिक्स बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) एशियाई विकास बैंक
(d) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
उत्तर – (c)

समझौते के प्रमुख बिन्दु :-

  • कंपनी गैर- सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (NCD) के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाएगी।
  • यह एनसीडी (NCD) 5 वर्ष एवं 3 महीने के लिए है।
  • कंपनी के अनुसार एनसीडी को 12 महीनें की अवधि में एशियाई विकास बैंक द्वारा सब्सक्राइब किया जाएगा।
  • 200 करोड़ रुपये की पूंजी का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा।
  • यह मौजूदा उधारी सीमा के भीतर होगा‚ जिससे कंपनी के ऋण में वृद्धि नहीं होगी।

अशोक कुमार तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/wabag-inks-agreement-with-asian-development-bank-to-raise-rs-200-cr-122112501072_1.html