जिराफ हीरोज इंडिया पुरस्कार 2015

प्रश्न-वर्ष 2015 का जिराफ हीरोज इंडिया से किन्हें सम्मानित किया गया-
(a) हरी शंकर ब्रह्मा
(b)सुभाष चंद्र अग्रवाल
(c) सिस्टर लूसी कूरियन
(d) b एवं c दोनों
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2015 को अमेरिका स्थित एक गैर सरकारी संगठन जिराफ हीरोज प्रोजेक्ट द्वारा सुभाष चन्द्र अग्रवाल (Subhash Chandra Agrawal) तथा सिस्टर लूसी कूरियन (Sister Lucy Kurien) को जिराफ हीरोज इंडिया 2015 (Giraffe Heroes India) से सम्मानित करने की घोषणा की गई ।
  • 65 वर्षीय सुभाष अग्रवाल ने अपने आरटीआई आवेदन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा संपत्ति का विवरण देने तथा राजनीतिक दलों को इस अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लाने का प्रयास किया।
  • उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में अपने प्रकाशित पत्रों की सबसे अधिक संख्या होने के लिए (For the most Published Letters Written to Newspaper Editors Over an individul’s lifetime) गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।
  • ध्यातव्य हो कि वर्ष 2005 में सुभाष चन्द्र अग्रवाल को राष्ट्रीय आरटीआई अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • सिस्टर लूसी कूरियन को समाज में प्रचलित घरेलू हिंसा का मुकाबला करने तथा परित्यक्त महिलाओं और बच्चों की सहायता कार्यों के लिए जिराफ हीरोज़ इंडिया से सम्मानित किया गया।
  • जिराफ हीरोज़ प्रोजेक्ट अपने आदर्श वाक्य “Stick your Neck out” के साथ लोगों में समाज के प्रति भलाई के कार्यों को प्रोत्साहन प्रदान करने का एक अग्रणी संगठन है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.giraffe.org/giraffe-heroes-india/
http://www.giraffe.org/
http://cic.gov.in/CIC-ViewsOfRTIActivists/Subhash-15092008.pdf