जीएम सरसों को व्यावसायिक रूप से जारी करने पर रोक

SC stays commercial release of GM Mustard crop till Oct 17

प्रश्न-हाल ही में जीएम सरसों को व्यावसायिक रूप से जारी करने और इसके खेत में परीक्षण पर रोक की मांग से संबंधित यात्रिका किसने दायर की?
(a) अरुणा रोड्रिग्स
(b) नूतन ठाकुर
(c) सचिन पायलट
(d) तारकेश्वर उपाध्याय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2016 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जीन संबर्धित (जीएम सरसों की फसल को व्यावसायिक रूप से जारी करने पर 10 दिन तक की रोग लगा दी गयी।
  • यह फैसला मुख्य न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर की पीठ ने सुनाया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि इस प्रकार के बीजों को खेती के लिए जारी करने से पूर्व सार्वजनिक राय ली जानी चाहिए।
  • जीएम सरसों के व्यावसायिक रूप से उपयोग करने हेतु जारी आदेश पर रोक लगाने हेतु यह याचिका अरुणा रोड्रिग्स ने दायर की थी।
  • याचिका में न्यायालय से जीएम सरसों का खुले खेत में परीक्षण करने और एचटी सरसों डीएमएच 11 और इसकी पैतृक प्रजाति के अन्य बीजों सहित हर्बिसाइट टालरेंट (एचटी) के व्यावसायिक उपयोग शुरू करने पर रोक लगाने की याचना की गयी है।
  • उल्लेखनीय है कि इसकी सिफारिश तकनीकी विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में भी की गयी थी।
  • याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने केंद्र पर आरोप लगाया कि केंद्र इन बीजों की बुवाई कर रही है, किन्तु जीएम सरसों फसल से जैव सुरक्षा संबंधित दस्तावेज बेवसाइट पर नहीं डाला गया है जिसे अब तक डाल दिया जाना चाहिए था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/sc-stays-commercial-release-of-gm-mustard-crop-till-oct-17/1/782741.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/sc-stays-commercial-release-of-gm-mustard-till-oct-17/article9199835.ece
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/sc-stays-commercial-release-of-gm-mustard-till-october-17-116100700615_1.html
http://www.natureasia.com/en/nindia/article/10.1038/nindia.2014.14
http://khabar.ndtv.com/news/india/sc-stays-commercial-release-of-gm-mustard-till-october-17-1471604