जीपीटी-4o

प्रश्न – जीपीटी-4o के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) जीपीटी-4o ओपन एआई (Open AI) का नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल है।
(ii) इसे ओपन एआई ने 13 मई‚ 2024 को लांच किया।
(iii) जीपीटी-4o में “O” का अर्थ ओमनी है।
(iv) इसे मानव-कंप्यूटर इंटरैक्शन को बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://openai.com/index/hello-gpt-4o/

https://openai.com/index/gpt-4o-and-more-tools-to-chatgpt-free/