जीरो हंगर प्रोग्राम

Gorakhpur, Koraput and Thane to launch Zero Hunger Programme

प्रश्न-16 अक्टूबर, 2017 से भारत के तीन जिलों में जीरो हंगर प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसमें कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
(a)  वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c)  कोरापुट
(d) थाणे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, (अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस) 2017 से भारत के तीन जिलों गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), कोरापुट (ओडिशा) और थाणे (महाराष्ट्र) में जीरो हंगर प्रोग्राम (Zero Hunger Programme) शुरू किया जाएगा।
  • यह तीनों जिले शून्य भूख (Zero Hunger) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों हेतु एक आदर्श मॉडल के रूप में कार्य करेंगे।
  • यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) के सहयोग से शुरू किया जाएगा।
  • संबंधित राज्य सरकारें भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी जो पोषण हेतु खेती प्रणाली के संगठनों, बायोफर्टेटेड पौधों/फसलों के लिए आनुवांशिक उद्यानों की स्थापना और जीरो हंगर (शून्य भूख) प्रशिक्षण आरंभ करने में अपना योगदान देंगी।
  • इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले में पोषण संबंधी दुर्बलता और उपर्युक्त कृषि/बागवानी और पशुपालन के उपचार की पहचान हेतु एक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम हस्तक्षेप के प्रभाव के मापन हेतु उपयुक्त तरीका सुनिश्चित करेगा।
  • तीनों जिलों में नियोजित ढंग से इस कार्यक्रम के तहत सहजीवी तरीके से कृषि, पोषण और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/india/gorakhpur-koraput-and-thane-to-launch-zero-hunger-programme-on-october-16/articleshow/60736359.cms
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/gorakhpur-koraput-and-thane-to-launch-zero-hunger-programme-on-october-16/articleshow/60742734.cms