जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट ट्रांसपरेंसी सूचकांक, 2018

Global Real Estate Transparency Index 2018

प्रश्न-27 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय संस्था जेएलएल (Jones Lang La Salle) द्वारा जारी ग्लोबल रियल स्टेट ट्रासपरेंसी सूचकांक, 2018 में भारत का स्थान है-
(a) 35
(b) 36
(c) 34
(d) 41
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय संस्था जेएलएल (Jone & Lang La Salle) द्वारा ग्लोबल रियल स्टेट ट्रांसपरेंसी सूचकांक जारी किया गया।
  • जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक में शामिल सभी सौ (100) देशों को एक (1) से पांच (5) अंको तक विस्तारित पैमाने के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।
  • जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक में एक (1) का अर्थ सार्वधिक पारदर्शी (Highly Transparent) तथा पांच (5 का अर्थ अपारदर्शी (Opaqve) है।
  • जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में यूनाइटेड किंगडम (स्कोरः 1.2, रैंक-1), अमेरिका (स्कोर 1.4, रैंक-3), फ्रांस (स्कोर 1.4, रैक-4), कनाडा (स्कोर 1.5, रैंक-5)।
  • जेएलएल सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर वेनेजुएल (स्कोर 4.7, रैंक-100) काबिज है। अन्य देशों में लीबिया (स्कोर 4.6, रैंक-99), सेनेगल (स्कोर 4.6, रैंक-98), मोजाम्बिक (स्कोर 4.5, रैंक-97), आइवरी कोस्ट (स्कोर 4.5, रैंक-96)।
  • जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में भारत 35वें स्थान (स्कोर-2.7) पर है। गत वर्ष (2016) के सूचकांक में भारत 36वें स्थान पर था।
  • जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में भारत अर्द्धपारदर्शी (Semi-Transparent) श्रेणी में रखा गया है।
  • जेएलएल एक वित्तीय एवं प्रोफेशनल सेवा फर्म है जो कि अस्सी (80) से अधिक देशों में कार्यरत है तथा इसका मुख्यालय शिकागो (अमेरिका) में स्थित है।

संबंधित लिंक…
http://www.jll.com/greti/transparency-index
http://www.jll.com/greti/rankings