जोखावथार में भूमि सीमा शुल्क स्टेशन का उद्घाटन किया गया

प्रश्न- हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने जोखावथार में भूमि सीमा शुल्क स्टेशन का उद्घाटन किया है, जोखावथार निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) मिजोरम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2015 को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने मिजोरम के चम्फाई जिला के जोखावथार गांव में भूमि सीमा शुल्क स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • यह भूमि सीमा शुल्क स्टेशन भारत-म्यांमार सीमा के निकट स्थापित है।
  • इस अवसर पर श्रीमती निर्मला सीतारमन ने कहा कि इस क्षेत्र में सीमा शुल्क स्टेशन के खुलने से पूर्वोत्तर के चार राज्यों में वर्ष 2015-16 के दौरान व्यापार की मात्रा बढ़कर लगभग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी।
  • जोखावथार भूमि सीमा शुल्क स्टेशन में वजन तौलने वाला पुल, संयंत्र संगरोध इमारत तथा टोल गेट है।
  • ज्ञातव्य है कि यह सीमा शुल्क स्टेशन वर्ष 2012 से 62 वस्तुओं के व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए अधिकृत है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://agriexchange.apeda.gov.in/news/newssearch.aspx?newsid=19606
http://dipr.mizoram.gov.in/press-release/union-minister-of-state-for-commerce-industry-nirmala-sitharaman-in-zokhawthar-land-customs-station-a-hawng
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-03-25/news/60474926_1_indo-myanmar-border-border-trade-centre-industry-minister-nirmala-sitharaman
http://zoramnews.com/2015/03/mos-nirmala-sitharaman-opens-zokhawthar-land-customs-station-near-indo-myanmar-border/