टीएसएटी-1ए

प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में लांच किए गए भारत के पहले निजी क्षेत्र के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ’टीएसएटी-1 ए’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 7 अप्रैल‚ 2024 को टीएसएटी-1ए उपग्रह कैनेडी स्पेस सेंटर‚ फ्लोरिडा‚ संयुक्त राज्य अमेरिका से लांच किया गया।
(ii) इसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
(iii) इस उपग्रह का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की सैटेलॉजिक कंपनी के सहयोग से किया गया है।
(iv) यह उपग्रह पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में स्थापित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौ-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • टीएसएटी-1ए उपग्रह मूलत: एक रिमोट सेंसिंग उपग्रह है।
  • रिमोट सेंसिंग का तात्पर्य है – किसी वस्तु के संपर्क में आए बिना दूर से डेटा एकत्र करना।
  • पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के सेंसर और पृथ्वी की सतह से परिवर्तित या उत्सर्जित ऊर्जा को एकत्र करने और रिकॉर्ड करने हेतु डिजाइन किए जाते हैं।
  • इस परिवर्तित ऊर्जा को उस क्षेत्र की डिजिटल छवि चित्रित करने हेतु संसाधित किया जाता है‚ जहां से सेंसर द्वारा एकत्र की जाती है।
  • सब मीटर रिजॉल्यूशन का तात्पर्य है कि सैटेलाइट सेंसर द्वारा उत्पादित छवि इस क्षेत्र को कैप्चर करने में सक्षम होगा जिसका आकार 1×1 मीटर से कम है।
  • पृथ्वी की 1×1 मीटर के कम क्षेत्र की तस्वीरें लेने की अपनी क्षमता के कारण यह उपग्रह सेना के लिए बहुत उपयोगी माना जा रहा है।
  • इस पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को विकसित करने हेतु नवंबर‚ 2023 में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) और सैटेलॉजिक के बीच एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ था।
  • समझौते के तहत सैटेलॉजिक को एक उन्नत पृथ्वी अवलोकन उपग्रह विकसित करना था और टीएएसएल को उपग्रह प्रणाली के जटिल एकीकरण का कार्य करना था।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/science/story/spacex-deploys-tata-and-satellogics-tsat-1a-satellite-assembled-in-karnataka-2524736-2024-04-08

https://www.businesstoday.in/visualstories/news/spacex-successfully-launches-tatas-tsat-1a-satellite-into-space-124444-09-04-2024

https://www.business-standard.com/india-news/spacex-rocket-deploys-tata-s-indigenous-military-grade-satellite-into-orbit-124040900121_1.html