टी.सुवर्णा राजू ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला

प्रश्न- टी. सुवर्णा राजू जिन्होंने हाल ही में एच.ए.एल. के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है इन्होंने निम्न में से किसका स्थान ग्रहण किया?
(a) आर. के. त्यागी
(b) पी.वी देशमुख
(c) एस.के. झा
(d) टी. सुवर्णा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2015 को टी. सुवर्णा राजू ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष (Chairman) पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
  • उन्होंने आर.के. त्यागी का स्थान लिया जो 31 जनवरी, 2015 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
  • वे एच.ए.एल. के डिजाइन एंड डेवलपमेंट विभाग के निदेशक के रूप में अभी भी कार्यरत हैं।
  • इनके द्वारा एच.ए.एल. के पहले अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) नीति का मसौदा तैयार किया गया था तथा इन्हीं की अगुआई में भारत ने 25 केएन टर्बोफैन इंजन के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hal-india.com/BasicProfile.aspx?Mkey=176&lKey=&Profilekey=9
http://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/t-suvarna-raju-takes-charge-as-hal-chief/article6842851.ece