टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

4. Twenty20 Internationals, Team records, Highest innings totals

प्रश्न-टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वोच्च टीम स्कोर निम्न में से किस टीम के नाम है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई से 9 सितंबर, 2016 के मध्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर रही।
  • इस दौरान दोनों देशों के मध्य 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय एवं 2 टी-20 मैचों की शृंखला खेली गई।
  • 3 मैचों की टेस्ट शृंखला श्रीलंका ने 3-0 से जीत ली एवं 5 मैचों की एकदिवसीय शृंखला को ऑस्ट्रेलिया 4-1 से जीतने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 2 टी20 मैचों की शृंखला 2-0 से जीती।
  • 6 सितंबर, 2016 के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए प्रथम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 178 रन ही बना पाई एवं 85 रनों से पराजित हुई।
  • उल्लेखनीय है कि इसी मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 65 गेंदों पर नाबाद 145 रन बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वालों की सूची में द्वितीय स्थान भी प्राप्त कर लिया।
  • पूर्व में सर्वाधिक टीम स्कोर का यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिसने वर्ष 2007 में केन्या के विरुद्ध 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283218.html
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-australia-2016/content/story/1055873.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Australian_cricket_team_in_Sri_Lanka_in_2016

One thought on “टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड”

Comments are closed.