टॉप 500 बैंकिग ब्रांड्स, 2020

The Banker's Top 500 Banking Brands 2020

प्रश्न-‘द बैंकर’ (एक ब्रिटिश प्रकाशन) द्वारा जारी Top 500 बैंकिग ब्रांड्स, 2020 में ब्रांड वैल्यू में सर्वाधिक वृद्धि के संदर्भ में शीर्षस्थ है-
(a) इंडसइंड बैंक
(b) वियतकॉम बैंक
(c) केमिकल बैंक
(d) बैंक और चेंगडू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2020 को ब्रिटिश प्रकाशन ‘द बैंकर’ ने भारतीय बैंक इंडसइंड बैंक को Top 500 बैकिंग ब्रांड्स, 2020 में  ब्रांड वैल्यू में सर्वाधिक वृद्धि के संदर्भ में पहला स्थान दिया।
  • यह रिपोर्ट अपने प्रतिद्वंदियों के सापेक्ष किसी ब्रांड की शक्ति, क्षमता और जोखिम को दर्शाता है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, इंडसइंड बैंक के ब्रांड मूल्य में पिछले 12 महीनों में 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे यह इस वैश्विक सूची में शीर्षस्थ स्थान पर कायम है।
  • इस सूची में 4 भारतीय बैंकिग ब्रांड्स को जगह दी गई हैं।
  • तीन अन्य भारतीय ब्राण्ड्स हैं- पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (चौथा स्थान), बैंक ऑफ इंडिया (पन्द्रहवां स्थान) तथा एक्सिस बैंक (उन्नीसवां स्थान)।
  • रैंक में वृद्धि
  • ‘टॉप 500 बैंकिंग ब्रांड्स, 2020’ में पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की रैकिंग में 127 पायदान की वृद्धि हुई और इस प्रकार यह तीसरे पायदान (रैंक) पर आ गया है।
  • रैंकिग में वृद्धि के संदर्भ में पहले एवं दूसरे स्थान पर क्रमशः केमिकल बैंक (USA) एवं शॉब्रुक बैंक (UK) हैं।
  • इंडसइंड बैंक 103 पायदान चढ़ कर रैंकिंग में वृद्धि वाली सूची में छठे स्थान (रैंक) पर है।
  • जबकि भारतीय बैंक, ‘फेडरल बैंक’ (10वीं रैंक) एवं बैंक ऑफ इंडिया (11वीं रैंक) ने भी अपनी-अपनी रैकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि कर इस सूची में जगह बनाई है।
  • देशवार कुल ब्रांड वैल्यू
  • देशवार कुल ब्रांड वैल्यू के संदर्भ में शीर्ष 50 देशों में भारत वर्ष 2020 में 26,516 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ आठवीं रैंक (स्थान) पर है।
  • चीन, अमेरिका एवं कनाडा क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।
  • चीन का ब्रांड मूल्य 412,452 मिलियन डॉलर रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thebanker.com/Banker-Data/Top-500-Banking-Brands-2020

https://www.business-standard.com/article/news-cm/indusind-bank-tops-list-of-highest-increase-in-brand-value-among-global-banks-120021200722_1.html