डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रीक्वालिफाइड डेंगू का दूसरा टीका

प्रश्न – मई‚ 2024 में डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रीक्वालिफाइड डेंगू के दूसरे टीके के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 10 मई‚ 2024 को डब्ल्यूएचओ ने डेंगू के दूसरे टीके या वैक्सीन को प्रीक्वालीफाई किया।
(ii) प्रीक्वालिफाई की गई वैक्सीन का नाम टीएके-003 (TAK-003) है।
(iii) यह वैक्सीन सनोफी पाश्चर द्वारा बनाई गई है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • डेंगू एक वेक्टर जनित बीमारी है‚ जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है।
  • आंकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष विश्व भर में डेंगू के 100-400 मिलियन से अधिक मामले सामने आते हैं।
  • अनुमानित 3.8 बिलियन लोग डेंगू-स्थानिक देशों में रहते हैं‚ जिनमें मुख्य रूप से एशिया‚ अफ्रीका और अमेरिका शामिल हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www-who-int.translate.goog/news/item/15-05-2024-who-prequalifies-new-dengue-vaccine?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=sc

https://indianexpress.com/article/world/who-authorizes-vaccine-against-dengue-9331341/

https://www.who.int/news-room/questions-and-answers/item/dengue-vaccines