डिजिटल प्रशिक्षण हेतु माइक्रोसॉफ्ट और राजस्थान सरकार में समझौता

प्रश्न-डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने किस बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी से समझौता किया हैं?
(a) आईबीएम
(b) टीसीएस
(c) विप्रो
(d) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2018 को राजस्थान सरकार ने छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ करार किया।
  • यह करार 4 माह (अगस्त-नवंबर) के लिए हैं जिसमें लगभग 9500 कॉलेज छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे छात्रों के डिजिटल साक्षरता और क्षमता निर्माण में वृद्धि होगी।
  • माइक्रोसॉफ्ट अगस्त से नवंबर के बीच 50 सरकारी कॉलेजों में एमएस ऑफिस विशेषज्ञता प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेगी तथा प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र भी प्रदान करेगी।
  • माइक्रोसॉफ्ट कक्षा में सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के नवाचारी प्रयोगों से माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव शिक्षक कार्यक्रम के माध्यम से 500 सरकारी कॉलेज अध्यापकों को भी प्रशिक्षित करेगा।

लेखक अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/rajasthan-signs-mou-with-microsoft/article24381904.ece
https://www.financialexpress.com/education-2/microsoft-signs-mou-with-rajasthan-government-for-digital-training-to-9500-students/1237843/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/microsoft-signs-mou-with-raj-govt-for-digital-training-to-9-500-students-118070901239_1.html