डिजिटल स्टेथोस्कोप

digital stethoscope

प्रश्न- किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की टीम ने डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के दिल की धड़कन को दूर से सुनने और उसे रिकॉर्ड करने में मदद करेगा?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे की एक टीम ने डिजिटल स्टेथोस्कोप विकसित किया है।
  • यह डिजिटल स्टेथोस्कोप कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के दिल की धड़कन को दूर से सुनने और उसे रिकॉर्ड करने में मदद करेगा।
  • इसका मुख्य उद्देश्य संक्रमित व्यक्ति के उपचार के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
  • डिजिटल स्टेथोस्कोप से पीड़ित के सीने का ऑस्क्युलेटेड साउंड ब्लूटूथ के माध्यम से डॉक्टर तक पहुंचेगा।
  • उल्लेखनीय है कि आईआईटी, बॉम्बे की टीम को इस डिवाइस का पेटेंट भी मिल चुका है।
  • इस स्टेथोस्कोप को आईआईटी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा संचालित स्टार्टअप ‘आयु डिवाइस’ द्वारा तैयार किया गया है।
  • आईआईटी बॉम्बे की टीम द्वारा 1000 डिजिटल स्टेथोस्कोप को देशभर के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1613407