डेंटन कूली

Denton Cooley

प्रश्न-हाल ही में डेंटन कूली का निधन हो गया। वह थे-
(a) चिकित्सक
(b) अभिनेता
(c) लेखक
(d) पत्रकार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2016 को कृत्रिम हृदय का प्रत्यारोपण करने वाले पहले एवं प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक डेंटन कूली (Denton Cooley) का अमेरिका में निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे।
  • उन्होंने वर्ष 1962 में टेक्सास हर्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी।
  • इसके साथ ही उन्होंने अनेक ऐसी तकनीकों की शुरूआत की जिनका इस्तेमाल हृदय शल्य चिकित्सा में आज भी किया जाता है।
  • उन्होंने अपने चिकित्सक दल के साथ मिलकर लगभग 118,000 से ज्यादा खुली हृदय सर्जरी की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nytimes.com/2016/11/19/science/dr-denton-cooley-whose-pioneering-heart-surgery-set-off-a-40-year-medical-feud-dies-at-96.html?_r=0
https://en.wikipedia.org/wiki/Denton_Cooley