डेरेक अंडरवुड

प्रश्न – 15 अप्रैल‚ 2024 को इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज डेरेक अंडरवुड का निधन हो गया। अंडरवुड के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है।
(a) डेरेक अंडरवुड ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट कॅरियर में 86 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए और 937 रन बनाए।
(b) उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 12 बार भारत के सैयद किरमानी को आउट किया।
(c) वर्ष 2008 में उन्हें एक वर्ष के कार्यकाल के लिए एमसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
(d) वर्ष 2009 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/former-england-spinner-derek-underwood-passes-away/article68068491.ece

https://www.espncricinfo.com/story/derek-underwood-england-and-kent-s-legendary-spinner-dies-aged-78-1429325

https://en.wikipedia.org/wiki/Derek_Underwood