तीसरा इलेक्ट्रिक वेहिकल इन्नोवेशन समिट (EVIS), 2024

प्रश्न – मई‚ 2024 में तीसरा इलेक्ट्रिक वेहिकल इन्नोवेशन समिट (EVIS), 2024 कहां आयोजित किया गया?
(a) मुंबई
(b) अबू धाबी
(c) टोक्यो
(d) सियोल
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • यूएई‚ सऊदी अरब‚ मिस्र‚ कतर‚ ओमान‚ कुवैत और बहरीन जैसे देशों में विद्युत गतिशीलता के पक्ष में उपभोक्ता दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा रहा है
  • मध्य पूर्व ईवी (EV) क्रांति में अग्रणी रूप में उभर रहा है
  • गौरतलब है कि दुनिया पेरिस समझौते से वर्ष 2015 के लक्ष्यों के अनुरूप 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन हासिल करने का प्रयास कर रही है।
  • इस तरह के आयोजन हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने और ग्रीन हाउस गैसों के सबसे बड़े उत्सर्जकों में से एक-परिवहन क्षेत्र में डीकार्बोनाइजेशन में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wam.ae/en/article/b38xvii-third-electric-vehicle-innovation-summit-begins

https://www.adnec.ae/en/eventlisting/2024-electric-vehicle-innovation-summit