तेलंगाना में ई-वाहन बीमा योजना का शुभारंभ

Telangana launched e-motor insurance policies

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस राज्य ने जनवरी 2016 में ‘ई-वाहन बीमा योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) सीमांध्र
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2016 को तेलंगाना राज्य के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव ने हैदराबाद में ई-वाहन बीमा योजना का शुभारंभ किया।
  • ऐसी पहल करने वाला तेलंगाना भारत का पहला राज्य बन गया। यह बीमा एजेंट तथा बीमा विभाग दोनों के लिए सुविधा जनक पहल है।
  • यह योजना तेलंगाना सरकार ने भारतीय बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) भारतीय बीमा सूचना ब्यूरो, राज्य के पुलिस और यातायात विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से प्रारंभ किया है।
  • इससे वाहन का बीमा कराने में धोखाधड़ी की समाप्ति, राजस्व लीकेज से मुक्ति तथा पारदर्शिता उपलब्ध हो पायेगी।
  • यह नीति डिजिटल रूप में लागू होगी जिसे किसी भी स्मार्टफोन में सरलता से देखा जा सकता है। इसमें एक मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध कराया जायेगा जो पॉलिसी होल्डर अपने विन्डोज, एन्ड्रायड तथा एप्पल फोन में डाउनलोड कर सकता है।
  • इसमें एक त्वरित जवाबदेयी कोड (Quick Response Code) उपलब्ध कराया जायेगा जिससे जरूरत पड़ने पर नीति की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।
  • सभी मोटर बीमा पॉलिसी प्रवर्तक एजेंसियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध होगी जिससे त्वरित जबाव देयी कोड (QR) के माध्यम से सत्यापन में आसानी होगी।
  • इसमें SMS आधारित सत्यापन की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • योजना का शुभारंभ करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. रामाराव ने कहा कि इस योजना को आगे 5 राज्यों में और लागू किया जायेगा जिसमें दिल्ली, एन.सी.आर., कर्नाटक, केरल आंध्र प्रदेश तथा राजस्थान राज्य शामिल होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hyderabadpolice.gov.in/assets/Handbook%20Electronic%20Motor%20Policies_version%20III.pdf
http://www.thehindubusinessline.com/news/telangana-become-first-state-to-accept-emotor-insurance-policies/article8058116.ece