थेरेसा मे

Theresa May becomes Britain's second female PM

प्रश्न-हाल ही में थेरेसा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं, इनके पूर्व कौन ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थी?
(a) टेरेसा मे
(b)मार्गरेट थैचर
(c) आंद्रिया लीडसम
(d)मार्गरेट चान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जुलाई, 2016 को कंजर्वेटिव पार्टी की नेता एवं पूर्व गृहमंत्री थेरेसा मे ने ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने डेविड कैमरून का स्थान लिया।
  • गौरतलब है कि डेविड कैमरून ने जनमत संग्रह के जरिए ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व मार्गरेट थैचर वर्ष 1979 से 1990 तक ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thestar.com/news/world/2016/07/13/cameron-gets-standing-ovation-in-warm-send-off-from-parliament.html
http://edition.cnn.com/2016/07/13/europe/theresa-may-david-cameron-british-prime-minister/index.html
http://www.nytimes.com/2016/07/14/world/europe/david-cameron-theresa-may-prime-minister.html