दावकी भूमि बंदरगाह

प्रश्न – 4 मई‚ 2023 को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दावकी भूमि बंदरगाह का उद्‌घाटन किया। यह बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम (b) मेघालय
(c) त्रिपुरा (d) असम
उत्तर – (b)

  • दावकी भूमि बंदरगाह में गोदाम‚ कैंटीन‚ पर्यटकों के लिए कार्गो और बिजली सबस्टेशन जैसी बुनियादी ढांचा सुविधाएं हैं।
  • यह बंदरगाह पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के जिला मुख्यालय जोवाई से लगभग 55 किमी. और मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 84 किमी. दूर है।
  • बांग्लादेश में निकटवर्ती भूमि बंदरगाह तमाबिल है‚ जो कि सिलहट जिले में स्थित है।
  • यह भूमि बंदरगाह भारत और बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार और परिवहन केंद्र के रूप में काम करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://infra.economictimes.indiatimes.com/news/ports-shipping/union-minister-nityanad-rai-inaugurates-dawki-land-port-in-meghalaya/100012117