दिल्ली पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु मोबाइल एप्लिकेशन की शुरूआत

Senior Citizens Mobile App of Delhi Police was launched

प्रश्न-अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को शीघ्र आपातकालीन सहायता हेतु शुरू किए गए मोबाइल एप्लिकेशन का क्या नाम है?
(a) दिल्ली पुलिस
(b)दिल्ली पुलिस सीनियर सिटीजन
(c) पुलिस सीनियर सिटीजन
(d)हिम्मत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2016 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक मोबाइल ऐप्लिकेशन की शुरूआत की गयी।
  • मोबाइल एप्लिकेशन ‘दिल्ली पुलिस सीनियर सिटीजन’ का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
  • यह एप्लिकेशन किसी भी प्रकार के संकट या चिकित्सा संबंधी आपातस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करेगा।
  • इस मोबाइल एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • वर्तमान में 27,645 वरिष्ठ नागरिक दिल्ली पुलिस में पंजीकृत हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु दिल्ली पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर-1291 शुरू किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/DelhiPolice/status/782179831630868480
https://twitter.com/DelhiPolice/status/782179831630868480
http://indianexpress.com/article/technology/tech-news-technology/delhi-police-launches-mobile-application-for-senior-citizens-3059800/
http://www.amarujala.com/delhi-ncr/new-mobile-app-to-help-senier-citizen-by-delhi-police
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/MjgxODU4/delhi-police-launches-mobile-app-for-senior-citizens.html