दिल्ली में 1 हजार ई-बसें

प्रश्न-निम्न में किस केंद्र शासित क्षेत्र/राज्य की कैबिनेट ने ई-बसों के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है?
(a) दिल्ली
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई 2018 को दिल्ली मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने 1000 ई- बसों के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
  • ई-बसों के संचालन से दिल्ली परिवहन आधुनिकता की ओर अग्रसर होगा और इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
  • ई-बस (electric-bus) वह बस होती है जिसका संचालन विद्युत (Electricity) से होता है।
  • विद्युत उपलब्धता के आधार पर यह दो प्रकार की होती हैं।
  • प्रथम प्रकार की बसें चार्जिंग बसें होती हैं जो विद्युत ऊर्जा को बैटरी में संचित करती है और गतिमान अवस्था में ऊर्जा इस बैटरी से प्राप्त करती हैं।
  • द्वितीय वह बसें जो विद्युत को संचित नहीं करती है और किसी बाह्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करती हैं, जैसे-केबल द्वारा ऊर्जा प्राप्त करना।
  • दिल्ली में प्रथम प्रकार की बसों के संचालन संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

लेखक सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/delhi-government-gives-in-principle-approval-for-procurement-of-1000-e-buses/articleshow/64950465.cms
https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/aap-govt-gives-in-principle-nod-for-purchase-of-e-buses/article24393841.ece