दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची ग्रीन रेटिंग इमारत

SIERRA ODC building in Coimbatore gets world’s second highest green rating

प्रश्न-हाल ही में SIERRA ओडीसी इमारत को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची ग्रीन रेटिंग इमारत घोषित किया गया। यह कहां पर स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) बंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) कोयंबटूर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को कोयंबटूर स्थित SIERRA ओडीसी इमारत को यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (USGBC) द्वारा दुनिया की दूसरी सबसे उच्चतम रैंकिंग वाली ग्रीन बिल्डिंग घोषित किया गया।
  • इसने ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन (एलईईडी) प्रमाणन में नेतृत्व के अंतर्गत 110 अंकों में से 103 अंक हासिल करके लीड प्लैटिनम प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
  • यह एक कार्बन-तटस्थ भवन है। यहां ऊर्जा पर 64 प्रतिशत की लागत बचत दर्ज की गई है।
  • भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली यह ग्रीन बिल्डिंग दक्षिण भारत की पहली ऐसी इमारत है जहां ‘अमोर्फस सिलिकॉन थिन बिल्डिंग वार्टेक’ तकनीक का प्रयोग किया गया है। जिसमें फोटोवोल्टिक मॉड्यूल प्रति वाट कम लागत पर बिजली का उत्पादन करते हैं।
  • वाटर सेविंग फ्रिक्सचर्स का उपयोग करके एवं अपव्यय को रोककर इमारत ने 89 प्रतिशत पानी के उपयोग की दक्षता को प्रबंधित किया है। भवन में पानी का पुनर्नवीनीकरण 100 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/real-estate/sierra-odc-building-in-coimbatore-gets-worlds-second-highest-green-rating/article9742092.ece
http://www.sakshieducation.com/Story.aspx?nid=169216
http://www.greenestbuilding.com/
https://in.usgbc.org/projects/sierra-odcefacility