दुनिया के सबसे अधिक आपराधिक देशों की सूची

प्रश्न – वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्‍स द्वारा साझा की गई दुनिया के सबसे अधिक आपराधिक देशों की सूची के बारे में सही कथनों पर विचार करें-
1. सूची में वेनेजुएला को शीर्ष स्थान दिया गया है।
2. सूची में अफगानिस्तान दूसरे स्थान पर है।
3. सूची में भारत 75 वें स्थान पर है।
उपर्युक्‍त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) (2) व (3)
(c) (1), (2) एवं (3)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

सूची

\

भारत और पड़ोसी देशों की रैंकिंग

कुछ विकसित देशों की रैंकिंग

  • सूची में कुल 142 देशों को शामिल किया गया है।
  • अधिक क्राइम स्कोर से आशय है कि उस देश में अपराध दर अधिक है।

लेखक – अशोक तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.numbeo.com/crime/rankings_by_country.jsp?title=2023&displayColumn=0