दूसरा यूएनडब्ल्यूटीओ/यूनेस्को विश्व पर्यटन एवं संस्कृति सम्मेलन-2017

Second UNWTO UNESCO World Conference

प्रश्न-11-12 दिसंबर, 2017 के मध्य दूसरे यूएनडब्ल्यूटीओ/यूनेस्को विश्व पर्यटन एवं संस्कृति सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) मस्कट, ओमान
(d) जकार्ता, इंडोनेशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11-12 दिसंबर, 2017 के मध्य दूसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन/यूनेस्को विश्व पर्यटन एवं संस्कृति सम्मेलन (2nd UNWTO/UNESCO World Conference on Tourism and Culture) ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित हुआ।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) -‘सतत विकास को बढ़ावा देना’ (Fostering Sustainable Development) था।
  • इस सम्मेलन में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष-2017 को ‘सतत पर्यटन के लिए विकास का अंतरराष्ट्रीय वर्ष’ (International Year of Sustainable Tourism For Development (IY2017) घोषित किया है।

संबंधित लिंक
http://www2.unwto.org/event/second-unwtounesco-world-conference-tourism-and-culture-fostering-sustainable-development
http://whc.unesco.org/en/events/1416
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174270