देश का पहला दूरस्थ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम

BEL, AIIMS-Rishikesh develop monitoring system to remotely assess health of Covid-19 patients

प्रश्न- अप्रैल 2020 में कहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने देश का पहला दूरस्थ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया?
(a) पटना
(b) इंदौर
(c) दिल्ली
(d) ऋषिकेश
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल 2020 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने देश का पहला दूरस्थ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया।
  • यह सिस्टम भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किया गया है।
  • यह प्रणाली डाक्टरों को दूर रहकर रोगियों के शरीर का तापमान और ऑक्सीजन की निगरानी करने में सक्षम बनाएगा।
  • उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 रोगियों की निगरानी हेतु इस प्रणाली का उपयोग किया जाना है।
  • गौरतलब है कि इस प्रणाली का उपयोग विश्व के अन्य भागों में हेमोडायलिसिस के रोगियों की निगरानी के लिए किया जा रहा है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/bel-aiims-rishikesh-develop-monitoring-system-to-remotely-assess-health-of-covid-19-patients/article31301773.ece