देश का पहला पानी पर तैरता स्कूल

India's First Floating Elementary School Opens In Manipur

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में देश का पहला पानी में तैरता हुआ स्कूल खोला गया है?
(a) केरल
(b) मणिपुर
(c) आंध्र प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2017 को मणिपुर की लोकटक झील में पानी पर तैरते हुए प्राथमिक स्कूल का आरंभ किया गया।
  • यह भारत का पहला पानी पर तैरता हुआ स्कूल है।
  • इस स्कूल का नाम लोकटक फ्लोटिंग एलीमेंट्री स्कूल है।
  • यह इंफाल से 50 किलोमीटर दूर स्थित है।
  • इस स्कूल का उद्घाटन मणिपुर के चंपू खंगपोक गांव के लंगोलसबी लैकाई में किया गया।
  • इस विद्यालय में बेसहारा, फुम्दी (तैरते हुए द्वीप) की निकासी से बेघर और किसी कारण से स्कूल न जाने वाले या छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • इस विद्यालय में एक साथ 25 बच्चे पढ़ सकेंगे जिसमे दो अध्यापक होंगे।
  • इस स्कूल को मछुआरा यूनियन और पीपल रिसोर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन (PRDA) नामक गैर सरकारी संगठन के सहयोग से शुरू किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि हाल ही में लोकटक लेक (प्रॉटेक्शन) एक्ट, 2006 के तहत इस क्षेत्र से पानी में बनी हुई 700 झोपड़ियों को हटा दिया गया था।
  • लोकटक झील देश की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
  • इस झील को ‘लाइफलाइन ऑफ मणिपुर’ कहते हैं।
  • यह बर्ड एरिया के लिए भी मशहूर है।

संबंधित लिंक
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/Mjk5NjA5/manipur-039-s-loktak-lake-is-now-home-to-country-039-s-first-ever-floating-elementary-school.html
http://www.indiatimes.com/news/india/india-s-first-floating-elementary-school-opens-in-manipur-s-loktak-lake-and-it-s-truly-unique-271493.html
http://indianexpress.com/article/education/indias-first-floating-elementary-school-inaugurated-on-manipurs-loktak-lake-4522383/